Bareilly News: मौसम का तेवर सेहत पर भारी, अस्पतालों में मरीजों की कतार

बरेली। मौसम का बदलता तेवर लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बारिश, तेज धूप, बेतहाशा उमस से लोग बीमार पड़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की कतार लग रही है। वार्डों में बेड बढ़ाकर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को इलाज के लिए पहुंचे 1358 मरीजों में चार सौ बुखार की चपेट में रहे। तीन सौ बेड अस्पताल में नौ सौ मरीजों की ओपीडी में तीन सौ बुखार पीड़ित रहे। डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध लक्षण मिलने पर जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव मिली। पैथोलॉजी के लैब टेक्नीशियन के मुताबिक, रोजाना हो रही जांच में करीब 30 फीसदी मरीजों का विडाल पाॅजिटिव मिल रहा है। जो वायरल की चपेट में हैं। वहीं, छह फीसदी मरीजों की रिपोर्ट में टाइफाइड की पुष्टि हुई। तीन सौ बेड अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विवेक के मुताबिक बारिश के दौरान धूप निकलने से तापमान में तेजी से बदलाव होते हैं। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता प्रभावित होती है। पैथोलॉजी में 20 फीसदी बढ़ गई बुखार संबंधी जांचसामान्य दिनों में जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में करीब सवा तीन सौ लोगों की जांच होती है, लेकिन सप्ताह भर से प्रतिदिन चार सौ से ज्यादा जांच हो रही है। इसमें बुखार के मरीजों की संख्या करीब 40 फीसदी है। वहीं, तीन सौ बेड अस्पताल में भी सामान्य दिनों में हो रही करीब 40 जांच की संख्या अब 60 तक पहुंच रही है। इसमें आधे बुखार के मरीज हैं।सीएचसी, पीएचसी पर भी वायरल के मरीज ज्यादासीएचसी, पीएचसी पर भी इलाज के लिए पहुंचने वाले वायरल रोगों की चपेट में आने वालों की कतार लग रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम के मुताबिक रोजाना सात सौ मरीजों की ओपीडी होती है, इसमें आधे से ज्यादा वायरल बीमारियों की चपेट में आए मरीज होते हैं। ब्यूरो---मच्छरों का बढ़ा डंक, मलेरिया मरीज डेढ़ हजार के पारबरेली। संचारी रोग नियंत्रण मुहिम और डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स द्वारा मच्छरों से निजात की कवायद के बावजूद मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है।शुक्रवार को 27 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 15 सौ के पार जा पहुंचा। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक जिले में अब तक 1518 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 1146 मरीजों का इलाज हो चुका है। शेष मरीजों की दवाएं जारी हैं। आशा कार्यकर्ता और कंट्रोल यूनिट की टीम मरीजों का फॉलोअप कर रही हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मौसम का तेवर सेहत पर भारी, अस्पतालों में मरीजों की कतार #WeatherIsTakingATollOnHealth #QueuesOfPatientsInHospitals #SubahSamachar