Cyber crime: म्यांमार केके पार्क में साइबर गुलामी का जाल, उत्तराखंड के कई युवा हुए शिकार, युवक ने सुनाई आपबीती
म्यांमार स्थित केके पार्क में साइबर गुलामी से छूटा एक और पीड़ित सामने आया है, जिसे देहरादून से थाइलैंड पहुंचाने के बाद जंगल-नदी के रास्ते अवैध रूप से केके पार्क ले जाया गया। वहां बंधक रखकर 18-18 घंटे साइबर ठगी करवाई गई। उसे फंसाने में देहरादून के स्थानीय एजेंट्स से लेकर दिल्ली और थाईलैंड तक एजेंट्स शामिल रहे। उसकी आपबीती से साफ होता है कि किस तरह केके पार्क साइबर ठगी का अंतरराष्ट्रीय अड्डा बन चुका है। इस संबंध में अमर उजाला से एक पीड़ित युवक ने आपबीती साझा की है। उसने देहरादून एसटीएफ को भी शिकायत दी है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित सौरव परिहार चमोली का रहने वाला है। जॉब के सिलसिले में वह देहरादून आया था। यहां एक एजेंट ने उसे देहरादून से दिल्ली और फिर होटल जॉब के लिए थाईलैंड भेजा था, लेकिन वहां कोई नौकरी नहीं मिली। परेशानी की हालत में 26 सितंबर 2025 को अपने जानने वाले नितिन रमोला को फोन किया कि उन्हें थाईलैंड में कोई जॉब नहीं मिली है। Roorkee News:डीएवी कॉलेज के बाहर दो गुटों में मारपीट, अचानकगोली चलने से अफरातफरी, सड़क पर गिरा एक युवक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:12 IST
Cyber crime: म्यांमार केके पार्क में साइबर गुलामी का जाल, उत्तराखंड के कई युवा हुए शिकार, युवक ने सुनाई आपबीती #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #WebOfCyberSlavery #CyberSlavery #MyanmarKkPark #UttarakhandNews #CyberFraud #SubahSamachar
