Ajmer News: आग बनकर बरसी शादी समारोह में की गई आतिशबाजी, भयंकर अग्निकांड से लाखों का नुकसान

तीर्थ नगरी पुष्कर के देवनगर रोड स्थित सूर्या नगर कॉलोनी में शनिवार रात एक शादी समारोह हादसे की वजह बन गया। संभव विला रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह के दौरान की गई भारी आतिशबाजी ने पड़ोस के एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आतिशबाजी से निकली चिंगारी मकान की छत पर गिर गई, जिससे आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान आग की लपटों में घिर गया और घर में रखा लाखों का घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं क्षेत्रवासियों ने भी बाल्टी, पाइप और अन्य साधनों से आग बुझाने में मदद की। ये भी पढ़ें:Banswara:फर्जी विज्ञापन से कॉल गर्ल मुहैया कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामला; 2 शातिर गिरफ्तार, यह सामान बरामद स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसोर्ट में अक्सर समारोह होते रहते हैं, जहां बिना किसी रोक-टोक के भारी मात्रा में आतिशबाजी की जाती है। शनिवार को भी शादी के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे चिंगारी उड़ते हुए पास के मकान में जा गिरी, जिससे आग लग गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे लोग अंदर सो रहे थे, जब उन्हें धुंआ और जलन महसूस हुई, तब तक आग फैल चुकी थी। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रिसोर्ट संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रिसोर्ट में बिना अनुमति के पटाखे चलाए जा रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और रिसोर्ट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रशासन से लोगों ने अपील की है कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों इसके लिए सख्त नियम बनाए जाएं और उनकी कड़ाई से पालना करवाई जाए। शादी समारोह की आतिशबाजी से लगी भीषण आग शादी समारोह की आतिशबाजी से लगी भीषण आग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer News: आग बनकर बरसी शादी समारोह में की गई आतिशबाजी, भयंकर अग्निकांड से लाखों का नुकसान #CityStates #Ajmer #Rajasthan #WeddingCeremony #Fireworks #LossOfLakhs #Pushkar #PilgrimageCity #SambhavVillaResort #HugeFire #FireBrigade #SubahSamachar