Delhi NCR News: वेलकम ने रोहताश नगर टीम ने को नौ विकेट से हराया
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांसद खेल महोत्सव का आगाज संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन चार मुकाबलों के साथ खेल प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत की हुई। पहले मैच में रोहतास नगर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 88 रन बनाए। जवाबी पारी में वेलकम टीम ने 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे मैच में कर्दमपुरी टीम ने नेहरू विहार टीम पर 29 रन से जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में सुंदर नगरी टीम ने नंद नगरी टीम को 6 विकेट से मात दी। वहीं चौथे मैच में मुस्तफाबाद मंडल ने सबोली को 8 विकेट से हराया।मैच का शुभारंभ यमुना पार विकास बोर्ड के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने खजूरी चौक स्थित डीडीए मैदान में किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. यू के चौधरी, मास्टर विनोद कुमार, विधायक अजय महावर, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित यह आयोजन गली-मोहल्लों की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:30 IST
Delhi NCR News: वेलकम ने रोहताश नगर टीम ने को नौ विकेट से हराया #WelcomeDefeatedRohtashNagarTeamByNineWickets #SubahSamachar
