UP : 10 लाख रुपये के साथ पश्चिम बंगाल के दंपती अरेस्ट, बेटी और साथी भी पकड़े गए; फॉर्च्यूनर से उड़ाए थे बैग
ट्रेवल एजेंसी संचालक के वाहन चालक को उसका पैसा गिरा होने की बात कह कर 10 लाख एक हजार 960 रुपये से भरा बैग लेकर भागने वाले पश्चिम बंगाल निवासी चार उचक्के पकड़े गए। चारों के पास से सिगरा थाने की पुलिस ने पूरा पैसा बरामद कर लिया है। तीन आरोपी पति-पत्नी और पुत्री हैं। चारों की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदन नगर के कार्तिक शेट्टी और बलीकाटा सिताला मंदिर नलदंगा के दिलीप मोदलियार, उसकी पत्नी सुधा मोदलियार व बेटी पायल के रूप में हुई है। ट्रेवल एजेंसी संचालक उमापति पांडेय बुधवार को अपनी फॉर्च्यूनर से कैंट रोडवेज पहुंचे। चौकाघाट फ्लाईओवर के पिलर संख्या-49 के समीप उन्होंने वाहन रुकवाया और चाय पीने नीचे उतरे। वाहन में उनका चालक बैठा हुआ था। उसी दौरान चालक की ओर का शीशा एक महिला खटखटाई और कही कि आपका पैसा गिरा हुआ है। चालक नीचे उतरा और 500-600 रुपये गिरे देख उसे उठाने लगा। इसी बीच दो युवक आए और कार का दरवाजा खोलकर पीछे की सीट पर रखा बैग उठा ले गए। बैग सीट से गायब देख कर चालक ने शोर मचाया और सूचना पुलिस को दी गई। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सिगरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में रोडवेज चौकी प्रभारी शिवम, दरोगा काजोल और अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई। घटनास्थल के समीप लगे सीसी कैमरे में आरोपी अपनी करतूत के साथ कैद हो गए थे। सीसी फुटेज में चारों जिधर जाते दिखे, उस रूट के तकरीबन 27 कैमरे खंगाले गए। इसके अलावा पुलिस की तीन टीम फील्ड में उतारी गई। मालगोदाम से कैंट स्टेशन जाने वाले मोड़ पर गुरुवार को चारों पकड़े गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 23:57 IST
UP : 10 लाख रुपये के साथ पश्चिम बंगाल के दंपती अरेस्ट, बेटी और साथी भी पकड़े गए; फॉर्च्यूनर से उड़ाए थे बैग #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar