west UP News Live: मेरठ में आज कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली, साइबर ठगों ने युवक से की 92 हजार की ठगी
मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी राजकुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 92 हजार की खरीदारी कर ली। बैंक से फोन आने पर उन्हें इसका पता चला। थाने में दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि करीब 4-5 माह पूर्व उन्होंने अपने नाम से क्रेडिट कार्ड जारी कराया था, लेकिन कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया। किसी को भी उसका पिन नंबर भी नहीं बताया। कुछ दिन पहले उनके पास बैंक से क्रेडिट कार्ड किस्त जमा न करने को लेकर फोन आया। पीड़ित ने बैंक कर्मचारी से कहा कि उसने कभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और न ही किसी को पिन नंबर बताया। आरोप है कि साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 92 हजार रुपये की खरीदारी की है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:49 IST
west UP News Live: मेरठ में आज कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली, साइबर ठगों ने युवक से की 92 हजार की ठगी #CityStates #Meerut #MeerutNews #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #R #RasulpurVillage #CyberFraud #CreditCardFraud #SubahSamachar