West UP Weather: तेज आंधी संग आई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी, पोल टूटे, आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार शाम वेस्ट यूपी में मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ शाम के समय बारिश और ओले पड़े। धूल भरी आंधी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया। तेज बारिश, ओले से जनजीवन भी प्रभावित हुआ और किसानों की चिंता बढ़ गई। शाम को करीब पांच बजे आसमान पर बादल छाए और देखते ही देखते बादल की आमद ज्यादा होने से दिन में ही अंधेरा छा गया। शाम को तेज आंधी शुरू हो गई। काफी देर तक आंधी चलती रही। इसके बाद फिर तेज बारिश और ओले पड़ने लगे। हवा की रफ्तार 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रही। हाईवे से गुजर रहे वाहन स्वामियों को लाइट जलानी पड़ी और दोपहिया वाहन स्वामी परेशान हो गए, उनकी आंखों में धूल तक भर गई। चौधरी चरण सिंह विवि के मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तपमान 35.6 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश करीब 10 मिमी दर्ज की गई। यह भी पढ़ें:West UP News Live:25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, ओले पड़े, सफाई कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चौपट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:27 IST
West UP Weather: तेज आंधी संग आई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी, पोल टूटे, आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत #CityStates #Meerut #RainInWestUp #UttarPradeshNews #CityNews #HailstormInUttarPradesh #BaghpatNews #UpNews #RainInUp #LatestNews #RainInBaghpat #SubahSamachar