Varanasi News: कहीं जले अलाव तो कहीं अता पता ही नहीं, ठिठुरे लोग; कोहरे से छह उड़ानें रद्द
Varanasi News: ठंड से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से 400 से अधिक जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। बावजूद कहीं अलाव जलते मिले तो कहीं अता पता ही नहीं है। बनारस स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अलाव जलते मिला। दुर्गाकुंड में भी अलाव जल रहा था। लहरतारा और चांदपुर में कहीं भी अलाव जलता नहीं मिला। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार बोलने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। कहीं से जुगाड़ कर काम चला रहे हैं। न जनप्रतिनिधि सुन रहे न ही अधिकारी। लल्लापुरा के पार्षद हारुन अंसारी ने कहा कि चार दिन से अलाव जलवाए जा रहे हैं। छह प्वाइंट में से 4 पर ही इसे जलाया जा रहा है। लोहता में मंगलवार को अलाव जल रहा था। बुधवार को कही नहीं जलता मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 22:37 IST
Varanasi News: कहीं जले अलाव तो कहीं अता पता ही नहीं, ठिठुरे लोग; कोहरे से छह उड़ानें रद्द #CityStates #Varanasi #FogAlertInUp #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
