Health Tips: सर्दियों में ब्लड शुगर क्यों बढ़ने लगता है? जान लें इसके पीछे की वजह

Diabetes Winter Care:सर्दियों का मौसम डायबिटीज के मरीजों के लिए अक्सर एक बड़ी चुनौती लेकर आता है, क्योंकि इस दौरान उनका ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगता है। यह केवल खानपान की आदतों के कारण नहीं होता, बल्कि इसके पीछे कई जटिल शारीरिक और जीवनशैली से जुड़े कारण होते हैं। पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है शारीरिक गतिविधि में कमी। ठंडे मौसम के कारण लोग घर के अंदर अधिक समय बिताते हैं और उनकी रोजाना की कसरत कम हो जाती है। जब शरीर निष्क्रिय होता है, तो मांसपेशियां रक्त से ग्लूकोज को अवशोषित नहीं कर पाती, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। दूसरा प्रमुख कारण है ठंड के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया। शरीर खुद को गर्म रखने के लिए तनाव हार्मोन जैसे कोर्टिसोल और एड्रेनालिन का उत्पादन बढ़ाता है। ये हार्मोन ग्लूकोज के उत्पादन को उत्तेजित करते हैं, जिससे इंसुलिन की संवेदनशीलता कम हो जाती है और शुगर लेवल बढ़ जाता है। इन शारीरिक और व्यवहारिक बदलावों को समझना सर्दियों में डायबिटीज को नियंत्रित करने की पहली कुंजी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: सर्दियों में ब्लड शुगर क्यों बढ़ने लगता है? जान लें इसके पीछे की वजह #HealthFitness #International #WinterBloodSugarRise #DiabetesWinterCare #SugarLevelReasons #DiabeticDietInWinter #HealthTips #BloodSugarInWinter #ब्लडशुगर #सर्दीमेंशुगर #SubahSamachar