Mathura: लड़ाई करके घर छोड़ गई विवाहिता, मनाने पहुंचा पति तो लिया ऐसा निर्णय; परिवार में मची चीत्कार
मथुरा के कोसीकलां के लालाराम मार्ग स्थित मायके में रह रही एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन ने ससुरालीजनों पर विवाहित के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी मोनू की अपनी पत्नी गुनगुन (26) से 4-5 दिन पहले लड़ाई हो गई थी। इसके बाद गुनगुन अपने मायके में आकर रहने लगी। रविवार की रात में पति मोनू और ससुर देवीलाल गुनगुन को लेने लालाराम मार्ग स्थित मायके पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद वह लौट आए। सोमवार की दोपहर में एक बजे के करीब गुनगुन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे हालत बिगड़ गई। बहन सोनिया ने परिजनों के साथ उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के दो छोटे बच्चे हैं। सोनिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:46 IST
Mathura: लड़ाई करके घर छोड़ गई विवाहिता, मनाने पहुंचा पति तो लिया ऐसा निर्णय; परिवार में मची चीत्कार #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar