बेवफा पत्नी: मकान बना रहे राजमिस्त्री से हुए संबंध तो पति को मार डाला, फिर सेप्टिक टैंक में शव को चुनवाया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने पर एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल और मजदूर के संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया और पति सतीशपाल के शव को पड़ोसी अजय के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया 2 जनवरी से युवक लापता था। उसके परिजन और पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की तो आरोपी महिला राजमिस्त्री संग फरार हो गई। पुलिस ने राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर शव बरामद किया है और नीतू और आरोपी मजदूर की तलाश शुरू की है। बुलंदशहर के दरावर गांव निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में रहता था सतीश पाल नोएडा एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था सतीश पाल ने सरस्वती कुंज में रहता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेवफा पत्नी: मकान बना रहे राजमिस्त्री से हुए संबंध तो पति को मार डाला, फिर सेप्टिक टैंक में शव को चुनवाया #CityStates #Noida #GreaterNoidaPolice #GreaterNoidaMurder #Lci1 #SubahSamachar