UP: लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई...फिर ऐसी हरकतें, पत्नी ने बताई दरोगा पति की हैवानियत; SOG में है तैनात
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनाता एसओजी प्रभारी की पत्नी के आरोप सुन हैरान रह जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि दरोगा पति लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई करता है। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। अब उसे साथ रखने के लिए भी तैयार नहीं है। उसे केस में फंसाने की धमकी देता है। पीड़िता 11 साल की बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाने एसएसपी के पास पहुंची। ये भी पढ़ें -UP:प्रेमी संग मिलकर की सास की हत्यालाश पर इसलिए खूब बहाए आंसू, सच सुनकर पुलिस भी हिल गई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:42 IST
UP: लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई...फिर ऐसी हरकतें, पत्नी ने बताई दरोगा पति की हैवानियत; SOG में है तैनात #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #UpPoliceDaroga #Daroga #UpPoliceSubInspector #SubInspector #SubInspector'sWife #Monster #Husband #PoliceSubInspector #SogIn-charge #SspEtah #SubahSamachar