Delhi: आईपीयू में स्मार्ट दिल्ली आइडियाथॉन के विजेता सम्मानित, विजेता टीम को पांच लाख का नकद पुरस्कार
सुशासन, शिक्षा और नवाचार एक साथ मिलकर बेहतर दिल्ली बना सकते हैं। हमें नवाचार को अपनाना होगा और विचारों को कार्यान्वित करने के संकल्प के साथ काम करना होगा। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) की ओर से आयोजित स्मार्ट दिल्ली आइडियाथॉन 2025 के समापन समारोह में यह बात कही। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में यातायात, जाम कचरा प्रबंधन की समस्या, वायु प्रदूषण, जल संकट और महिलाओं की सुरक्षा जैसी शहरी चुनौतियों के समाधान खोजने के लिए किया गया था। समापन समारोह मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। उन्होंने छात्रों से नवाचार को अपनाते हुए संकल्प के साथ आगे बढ़ने की अपील की। स्मार्ट दिल्ली आइडियाथॉन 2025 का उद्देश्य कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवा दिमाग को एक मंच प्रदान करना था,जिससे वे नवाचार, प्रौद्योगिकी और नए दृष्टिकोणों के साथ शहरी समस्याओं का समाधान खोज सकें। इस अवसर पर आईपीयू के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि छात्रों ने इस प्रतियोगिता को प्रतिस्पर्धा के तौर पर नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यातायात जाम और पार्किंग की समस्या लंबे समय से शहरों के लिए एक बड़ी चुनौती रही है, जिससे देरी, तनाव और प्रदूषण बढ़ता है। इसके लिए ट्रैफिक हाईव नामक समाधान प्रस्तुत किया गया, जो यातायात सिग्नलों को सिंक्रोनाइज़ करके और वास्तविक समय में पार्किंग की जानकारी देकर शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगा। कचरा प्रबंधन के लिए छात्रों ने एआई आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। विजेता टीम को पांच लाख का नकद पुरस्कार इस प्रतियोगिता में आइडिएटर्स, अस्तित्व और महिला बचाओ चश्मा लगाओ को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को उपराज्यपाल ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ तीन लाख रुपये और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20,000 रुपये प्रदान किए गए। प्रत्येक थीम में तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 10,000 रुपये और 7,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 06:45 IST
Delhi: आईपीयू में स्मार्ट दिल्ली आइडियाथॉन के विजेता सम्मानित, विजेता टीम को पांच लाख का नकद पुरस्कार #CityStates #DelhiNcr #SmartDelhiIdeathon #IpuUniversity #DelhiHindiNews #SubahSamachar