अजीत सिंह हत्याकांड: गवाह मोहर सिंह की गवाही पूरी, अब 15 दिसंबर को अगली सुनवाई; धनंजय सिंह का नाम है शामिल
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के ज्येष्ठ उपप्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या और अन्य पर जानलेवा हमला करने के मामले के वादी और घायल मोहर सिंह की गवाही पूरी हो गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मामले में अन्य गवाहों की गवाही दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है। इसके पहले मामले का वादी मोहर सिंह कोर्ट में हाजिर हुआ, जहां बचाव पक्ष ने उससे जिरह की। छह जनवरी 2021 को अजीत सिंह की विभूतिखंड क्षेत्र में 25 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मोहर सिंह घायल हो गया था। घटना की रिपोर्ट मोहर सिंह ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पता चला कि घटना में आरोपी धनंजय सिंह की संलिप्तता है। बाद में धनंजय के मामले की विवेचना एसटीएफ को सौंप दी गई। एसटीएफ ने विवेचना के बाद दाखिल की चार्जशीट एसटीएफ ने विवेचना के बाद आरोपी धनंजय सिंह को हत्या और साजिश रचने के मामले में क्लीन चिट देते हुए उसके खिलाफ जानकारी होने के बावजूद आरोपी को बचाने के लिए सूचना न देने के आरोपों में चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी। हालांकि, इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य आरोपों में चार्जशीट दाखिल की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:36 IST
अजीत सिंह हत्याकांड: गवाह मोहर सिंह की गवाही पूरी, अब 15 दिसंबर को अगली सुनवाई; धनंजय सिंह का नाम है शामिल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AjitSinghMurderCase #DhananjaySingh #Mp-mlaCourt #SubahSamachar
