Uttarakhand: महिला ने पति को बांधकर बेरहमी से पीटा, हाथ-पैर तोड़े, पत्नी-बेटों समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने भाई और बच्चों के साथ मिलकर पति को रस्सियों से बांधा और बेरहमी से पीटा जिसमें पति का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरविंद नगर अटरिया ढाल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध है जिसका वह विरोध करता है। पत्नी और उसका कथित प्रेमी अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि आठ नवंबर को उसकी पत्नी, तीन बेटों और साले ने उसे घर के बाहर रस्सियों से खंभे पर बांधा। इसके बाद उसे पीटा। शोर सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बंधक मुक्त किया और अस्पताल पहुंचाया जहां जांच में एक हाथ व एक पैर में फ्रैक्चर बताया गया। अस्पताल में उपचार के बाद उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी मिली। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़ित की पत्नी, तीन बेटों व साले के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: महिला ने पति को बांधकर बेरहमी से पीटा, हाथ-पैर तोड़े, पत्नी-बेटों समेत पांच लोगों पर केस दर्ज #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandCrimeNews #RudrapurNews #RudrapurLatestNews #SubahSamachar