UP: छत से कपड़े उतारने गई थी महिला...वहां मौत कर रही थी इंतजार, तीसरी मंजिल से चीख भी न सुनाई दी
आगरा के थाना शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर में विरमा देवी नाम की महिला तीसरी मंजिल से गिर गई। विरमा देवी छत पर गई थी। इसी दौरान बंदरों ने झपट्टा मार दिया। विरमा देवी तीसरी मंजिल से नीचे गिरी, जिससे विरमा देवी की जान चली गई। विरमा देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम बज गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वहां बंदरों का जबरदस्त आतंक रहता है। घरों से बाहर निकलना बेहद मुश्किल है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनता नहीं। स्थानीय लोग बताते हैं, एक साल पहले पास में ही एक महिला को छत से बंदरों ने गिरा दिया था। महिला की जान चली गई थी। कई बार बंदर लोगों पर हमला कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 10:58 IST
UP: छत से कपड़े उतारने गई थी महिला...वहां मौत कर रही थी इंतजार, तीसरी मंजिल से चीख भी न सुनाई दी #CityStates #Agra #UttarPradesh #WestArjunNagar #ShahganjPoliceStation #MonkeyMenace #WomanDeath #FallFromThirdFloor #MonkeyAttack #ResidentialAreaPanic #PublicSafetyIssue #आगरा #SubahSamachar
