Una News: घनारी में 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने दी परीक्षा
शिक्षा के प्रति दिखाया अद्भुत जज़्बा संवाद न्यूज एजेंसीघनारी (ऊना)। नई शिक्षा नीति के तहत लागू न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम फाउंडेशन लिटरेसी असेसमेंट टेस्ट का आयोजन मंगलवार को किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी परीक्षा केंद्र में प्रेरणादायक दृश्य मंगलवार को देखने को मिला। 70 वर्ष से अधिक उम्र की कई महिलाएं आत्मविश्वास और समर्पण के साथ परीक्षा देतीं नजर आईं। परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य ललित मोहन के मार्गदर्शन में परीक्षा सुपरिटेंडेंट रविंद्र गुलेरिया और इनविजीलेटर खुशबू ने परीक्षा प्रक्रिया का संचालन किया। इस दौरान रक्षा देवी, कौशल्या देवी, विमला देवी सहित एक अन्य महिला ने पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि इन महिलाओं का शिक्षा के प्रति समर्पण नई सोच और ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने इस पहल को समाज में जागरूकता बढ़ाने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। इस परीक्षा ने यह दर्शाया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और यदि इच्छा शक्ति मजबूत हो तो किसी भी उम्र में शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:19 IST
Una News: घनारी में 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने दी परीक्षा #WomenAbove70YearsOfAgeAppearedForTheExamInGhanari #SubahSamachar