Lucknow News: महिलाएं अपने को असुरक्षित न महसूस करें

नगराम। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत कस्बे के कनेरी स्थित पंचायत भवन में संगोष्ठी हुई। इसमें महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक अल्पा कटियार ने कहा कि महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस न करें, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। किसी भी समस्या पर 1090, 112, 1076 नंबर डायल करने पर उनकी सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस पहुंचेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सूर्या सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से टीका लगवाना चाहिए। गायिका उमा लखनवी, राजेश्वरी भट्ट ने स्वास्थ्य के प्रति नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की। इस मौके पर थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी, प्रधान बृजेश कुमार, समूह सखी, अर्चना रावत, विद्यावती लक्ष्मी, पूर्व प्रधान पंचम, आशाराम, जैकरन, रामानंद विक्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: महिलाएं अपने को असुरक्षित न महसूस करें #"WomenShouldNotFeelUnsafe." #SubahSamachar