महिला आयोग Vs पुलिस: थाने में रजिस्टर देखना अखरा, जेसीपी ने लिखा- निरीक्षण का अधिकार नहीं, DGP तक पहुंचा मामला
कानपुर राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता का बर्रा थाने में रजिस्टर पलट कर देखना पुलिस को अखर गया। इसी बात को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध विनोद कुमार सिंह ने आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता को नोटिस जारी किया है। उन्हें ताकीद की गई है कि महिला आयोग के सदस्यों को सीधे थानों का निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। नोटिस में प्रयोग भाषा को लेकर आयोग सदस्य ने आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजा। अध्यक्ष ने मामले में डीजीपी से शिकायत की है। अनीता को दिए गए नोटिस में लिखा है कि उनसे दृढ़तापूर्वक अपेक्षा की जाती है कि वह अपने प्रदत्त अधिकारों और शक्तियों के अंतर्गत ही कार्य करें। इस तरह के निरीक्षण से पुलिस के दैनिक कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 06:11 IST
महिला आयोग Vs पुलिस: थाने में रजिस्टर देखना अखरा, जेसीपी ने लिखा- निरीक्षण का अधिकार नहीं, DGP तक पहुंचा मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #WomenCommissionOfIndia #JcpVinodKumarSingh #SubahSamachar
