Noida News: सिख गेम्स में जीते पांच स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्ध नगर के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सिख अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो गेम्स में स्वर्ण पदक जीते। तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 30 से 31 जनवरी तक सिख अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो गेम्स 2026 का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन ही जिले में संचालित डीजी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी के पांच खिलाड़ी बालक व बालिका वर्ग में दिव्ये गोस्वामी, रिद्धिमा रघुवंशी, नाव्या वर्मा, मानवी जैन, अनिसा दास ने यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। टीम कोच की जिम्मेदारी तान्वी गोस्वामी ने संभाली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सिख गेम्स में जीते पांच स्वर्ण पदक #WonFiveGoldMedalsInSikhGames #SubahSamachar