Noida News: पहलवान रौनक को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। राजस्थान में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कुश्ती विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयनित होने पर जिले की महिला पहलवान रौनक नागर करे संकल्प संस्था ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के लिए पहलवान का चयन बागपत में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ था। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेंद्र नागर, अमित नागर, राजेश नागर,विजयपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रकाश, दीपक नागर, राजीव शर्मा, धर्मेंद्र नागर समेत अन्य मौजूद थे। छह विकेट से जीती क्रिकपल्स ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लीजेंड क्रिकेट अकादमी में आयोजित अंडर-14 टूर्नामेंट में लीग मैच में क्रिकपल्स क्रिकेट अकादमी ने आर्का अकादमी को 61 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकपल्स अकादमी ने 25 ओवर के मुकाबले में आठ विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्का अकादमी की टीम दस विकेट के नुकसान पर 141 रन बना सकी। विनित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। छह रन से जीती फ्रेश स्टारग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे सेंचुरियन लीग संडे कप सीजन-14 के लीग मैच में फ्रेश स्टार ने टीम ए-7 को छह रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेश स्टार ने टी-20 मुकाबले में दस विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए-7 सात विकेट पर 168 रन ही बना सकी। विकास सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:52 IST
Noida News: पहलवान रौनक को किया सम्मानित #WrestlerRaunakWasHonored #SubahSamachar
