Haryana Crime: युवक की ढाबे पर चाकुओं से गोदकर हत्या, मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
नेशनल हाईवे-44 पर स्थित घरौंडा के राजेंद्र ढाबे के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक बाइक मैकेनिक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में खूनी झगड़े में बदल गई। आरोपियों ने युवक के पेट और छाती पर कई बार चाकू से वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की ढाबे पर चाकुओं से गोदकर हत्या वारदात को अंजाम देकर हमलावर बाइक पर सवार होकर पानीपत की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मृतक की पहचान भोला कॉलोनी के 24 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई है। मृतक नरेंद्र मूल रूप से लालपुरा गांव का निवासी था और फिलहाल अपने परिवार के साथ घरौंडा की भोला कॉलोनी में रहता था। मृतक के पिता वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक होटल में चौकीदार का काम करते हैं और रात में ड्यूटी पर रहते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। छोटा बेटा नरेंद्र कई वर्षों से अरविंद मिस्त्री की बाइक रिपेयर की दुकान पर काम करता था। वेदपाल ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे नरेंद्र ने घर से कहा था कि वह कुछ देर में लौट आएगा। देर रात करीब बारह बजे बड़े बेटे अंकित का फोन आया कि नरेंद्र को किसी ने चाकू मार दिए हैं और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:52 IST
Haryana Crime: युवक की ढाबे पर चाकुओं से गोदकर हत्या, मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम #CityStates #Karnal #Haryana #YoungBoyMurder #HaryanaCrime #KarnalCrime #SubahSamachar
