UP: 'पीछे पड़ी हैं मामी... बार-बार तुड़वा रहीं रिश्ता, जबरन बनाती हैं संबंध' पुलिस से युवक बोला- साहब! बचा लो
साहब मामी मेरी शादी नहीं होने दे रही हैं। मामा बाहर रहते हैं, सात साल से मामी मेरा शोषण कर रही हैं। उनकी वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो रही है, जब भी कोई रिश्ता आता है, तब मामी मेरे ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाकर एफआईआर कराने की धमकी देती हैं। चिलुआताल इलाके के 24 वर्षीय युवक ने एसपी नॉर्थ से मिलकर मामी की करतूत बताते हुए उनसे बचाने की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि मामी ने दबाव बनाकर कई बार संबंध बनाए है। अब मामी ब्लैकमेल कर रही हैं। एसपी नॉर्थ ने चिलुआताल थाना प्रभारी को जांच सौंपी है। एसपी नार्थ से की शिकायत में युवक ने बताया कि वह बचपन से ही ननिहाल में रहा रहा है। वहीं से उसने अपनी शिक्षा दीक्षा भी शुरू की है। वर्तमान में उसकी उम्र को देखते हुए घरवाले शादी करवाने के लिए परेशान हैं। इसी सिलसिले में आए दिन घर पर रिश्ता लेकर लोग आ रहे हैं। लेकिन, बातचीत चलने के दौरान जैसे ही मामी को इसकी जानकारी होती है वो रिश्ता तोड़वे देती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:15 IST
UP: 'पीछे पड़ी हैं मामी... बार-बार तुड़वा रहीं रिश्ता, जबरन बनाती हैं संबंध' पुलिस से युवक बोला- साहब! बचा लो #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #SexualHarassment #SubahSamachar