शादी से सात दिन पहले दी जान: तहेरे भाई की साली से था इश्क, 20 फवरी को होने थे फेरे... फिर आई एक कॉल और सब खत्म
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शादी से सात दिन पहले गुलड़िया बिजलीघर पर तैनात संविदा लाइनमैन राकेश कुमार (25) ने ही घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष ने फोन कर राकेश को धमकाया था, जिसके बाद उनसे यह कदम उठा लिया। उधर, संविदा कर्मी के आत्महत्या करने से घर से चल रही शादी की तैयारियां मातम में बदल गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 08:38 IST
शादी से सात दिन पहले दी जान: तहेरे भाई की साली से था इश्क, 20 फवरी को होने थे फेरे... फिर आई एक कॉल और सब खत्म #CityStates #Moradabad #Amroha #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar