Kushinagar News: राशन कार्ड बनवाने के लिए सड़क पर लेटा युवक

राशन कार्ड बनवाने के लिए सड़क पर लेटा युवक जौरा बाजार। क्षेत्र के नोनिया पट्टी के टोला सोनबरसा निवासी एक युवक राशन कार्ड बनवाने के लिए सड़क पर लेट गया। शुक्रवार को लाल कार्ड की मांग के लिए उसने अकेले ही धरना दिया। इससे करीब आधे घंटे तक लोग परेशान रहे। नोनिया पट्टी के टोला सोनबरसा निवासी नंदलाल यादव के पास पात्र गृहस्थी कार्ड है। वे पात्र गृहस्थी कार्ड को लाल कार्ड में परिवर्तित कराने के लिए काफी दिन से प्रयास कर रहे थे। इसके बाद भी उनका लाल कार्ड नहीं बना तो वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गांव के राशन की दुकान पर पहुंच गए। वहां उन्होंने राशन का वितरण बंद कराने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों और कोटेदार ने उन्हें वहां से हटा दिया। इससे नाराज होकर नंदलाल जोकवा-सोनबरसा मार्ग पर लेट गए। करीब आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद लोगों के समझाने पर वे घर चले गए। इस संबंध मे ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि संबंधित अधिकारी से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि इस समय पोर्टल बंद है, जब पोर्टल खुलेगा तो लाल कार्ड बना दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: राशन कार्ड बनवाने के लिए सड़क पर लेटा युवक #YoungManLyingOnTheRoadToGetRationCard #SubahSamachar