Ajmer: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर यूथ कांग्रेस का अजमेर में उग्र प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल में छत गिरने से बच्चों की मौत के मामले में जहां पूरे प्रदेश में शोक और गुस्से का माहौल है, वहीं अजमेर में रविवार को यूथ कांग्रेस ने इस घटना को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में जयपुर रोड स्थित मंगलचंद सकलेचा राजकीय विद्यालय के बाहर किया गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मोहित मल्होत्रा ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर नतीजा है। जब पूरे इलाके में मातम पसरा है, ऐसे में शिक्षा मंत्री का सार्वजनिक मंचों पर माला पहनना और स्वागत समारोह में शामिल होना बेहद असंवेदनशील रवैया है। उन्हें सबसे पहले पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करनी चाहिए थी। पढ़ें:थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को 13 दिन बाद फिर जेल, अब झालावाड़ हादसे में फंसे; जानें मामला उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री का यह व्यवहार यह दर्शाता है कि सरकार को आमजन की पीड़ा की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को निलंबित करना महज दिखावा है, जबकि असली जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की बनती है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें अजमेर समेत अन्य जिलों में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की जांच और मरम्मत की मांग की गई है। मल्होत्रा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यूथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ेगी। प्रदर्शन के दौरान सागर मीणा, लोकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं के चेहरों पर आक्रोश और पीड़ा साफ दिखाई दे रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर यूथ कांग्रेस का अजमेर में उग्र प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका #CityStates #Ajmer #Rajasthan #AjmerNews #AjmerHindiNews #AjmerViralNews #AjmerLatestNews #SubahSamachar