Hardoi: युवक की पीट पीटकर की हत्या, घर के बाहर पड़ा मिला शव, लोग बोले- शराब पीने के दौरान हुई होगी लड़ाई

हरदोई जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र में लालपालपुर के कनेहटा गांव में युवक को घर में बंद कर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी शव को बाहर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली शहर के लालपालपुर कनेहटा निवासी सुधीर 30 पुत्र बेचेलाल मज़दूरी करता था। उसी गांव के सर्वेश पंडित पुत्र पुरुषोत्तम के साथ उसकी दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ काम करने जाते थे। बुधवार की देर रात तक सुधीर और सर्वेश पंडित को साथ-साथ देखा गया था। गुरुवार की सुबह सुधीर का शव सर्वेश के घर के बाहर पड़ा हुआ देखा गया। सुधीर की मां ने आरोप लगाया है कि सर्वेश ने उसके बेटे को बहाने से अपने घर ले जाकर उसे बंद कर के बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। उसके बाद शव घर से बाहर फेंक कर कहीं फरार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: युवक की पीट पीटकर की हत्या, घर के बाहर पड़ा मिला शव, लोग बोले- शराब पीने के दौरान हुई होगी लड़ाई #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #UpPolice #UpCrime #DeadBodyFoundOutsideTheHouse #ManBeatenToDeath #SubahSamachar