Aligarh News: ढलाई के लिए अब हो रहा जिंक डाईकास्टिंग का प्रयोग, सेमिनार कल, व्यापारी करेंगे संवाद
ताला और हार्डवेयर उत्पादन के लिए देश-विदेश में मशहूर अलीगढ़ शहर में ढलाई का काम भी होता है। इसमें धातु को पिघलाने के लिए बेहद अधिक तापमान की जरूरत होती है। अब इसके लिए शहर में जिंक डाईकास्टिंग के साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बेहद सफाई के साथ कम कीमत में उत्पाद बनाए जा रहे हैं। 16 नवंबर को मैरिस रोड स्थित एक होटल में ऐसे उद्यमियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के जिंक एक्सपर्ट रेयान विंटर उद्यमियों को बताएंगे कि कैसे उत्पाद के रिजेक्शन में कमी लाई जाए। अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक उत्पाद की गुणवत्ता को कैसे बरकरार रखा जाए। साथ ही यह काम कम लागत में कैसे किया जाए, जिससे प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूती हासिल की जा सके। कार्यक्रम के आयोजक लघु उद्योग भारती के जिला कोषाध्यक्ष अंशुमन कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 100 से अधिक व्यापारी भाग लेंगे। यह उद्यमी जिंक डाईकास्टिंग, जिंक सिल्ली, जिंक प्लेटिंग, जिंक हॉट डिप, जिंक डाई, जिंक पर क्रोम प्लेटिंग जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं। इस सेमिनार में नई तकनीक की जानकारी मिलेगी और जटिल समस्या का समाधान भी मिलेगा। कार्यक्रम को लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेश डॉ. गौरव मित्तल संबोधित करेंगे। सेमिनार में विकसित देशों द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीकी के फायदे बताए जाएंगे, जिससे कम लागत के साथ उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट बनाया जा सके।-ललित सक्सेना, जिला महामंत्री लघु उद्योग भारती। केवल उत्पादन ही नहीं बल्कि उद्यमियों को उनके उत्पाद में आ रही किसी भी समस्या को सुधारने के बारे में भी सुझाव दिए जाएंगे।-योगेश गोस्वामी, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
Aligarh News: ढलाई के लिए अब हो रहा जिंक डाईकास्टिंग का प्रयोग, सेमिनार कल, व्यापारी करेंगे संवाद #CityStates #Aligarh #Casting #AligarhNews #ZincDieCasting #Seminar #SubahSamachar
