Deoria News: 10 परिषदीय स्कूलों का 33 लाख से होगा कायाकल्प
देवरिया। सदर ब्लाॅक के 10 परिषदीय विद्यालयों का 33 लाख रूपये से कायाकल्प होगा। इन विद्यालयों को भवन मरम्मत को स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक से बजट मिला है। स्कूलों को 95 हजार से 5.13 लाख की धनराशि मिली है। कुछ विद्यालयों ने बजट मिलने के बाद काम भी शुरू कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने तथा बच्चों को परिषदीय विद्यालयों की तरफ आकर्षित करने के लिए भवन, फर्नीचर, ड्रेस, भोजन, पुस्तक आदि की व्यवस्था करने में सरकार की ओर से लगातार सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय में अतिरिक्त भवनों, चहारदीवारी, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था पर भी बजट आ रहा है। विद्यालयों में किसी तरह की कमी मिलने पर उसे ठीक करने को प्रधानाध्यापक को बजट आवंटित किया जाता है। विद्यालयों से मिली रिपोर्ट के आधार पर स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ ने सदर विकास खंड के दस विद्यालयों के भवनों का कायाकल्प, मरम्मत करने को 32.78 लाख रुपये अवमुक्त किया है। शासन की ओर से बजट मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कंपोजिट स्कूल कुसमौनी को 3.91 लाख, कंपोजिट स्कूल रानीघाट को 3.71 लाख, जूनियर हाई स्कूल धमउर परशुराम को 1.84 लाख, प्राथमिक विद्यालय बाघा चौरी को 3.19 लाख, प्राइमरी स्कूल चंदौली को 3.04 लाख, प्राइमरी स्कूल देवरिया दूबे 2.96 लाख, प्राइमरी स्कूल परसिया मिस्कारी को 5.13 लाख, प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती को 0.95 लाख, प्राथमिक विद्यालय चक सराय बदलदास को 3.64 लाख तथा प्राथमिक विद्यालय बिंदा टोला को 3.7 लाख रूपया भवन मरम्मत करने को दिया गया है। बीएसए ने बताया कि सदर ब्लाॅक के 10 परिषदीय विद्यालयों का 33 लाख रूपये से कायाकल्प होगा। इन विद्यालयों को भवन मरम्मत को स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक से बजट मिला है। स्कूलों को 95 हजार से 5.13 लाख की धनराशि मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:37 IST
Deoria News: 10 परिषदीय स्कूलों का 33 लाख से होगा कायाकल्प #DeoriaNews #SubahSamachar
