Kanpur: हैलट में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, निर्माण एजेंसी भी तय, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भेजा पत्र

कानपुर में हैलट में सौ बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनेगा। इसमें रोगियों को सभी विशेषज्ञताओं का एक ही छत के नीचे इलाज मिल जाएगा। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में बुखार, निमोनिया, गुर्दा रोग आदि मेडिसिन से संबंधित रोगों के गंभीर रोगियों को भी भर्ती किया जाएगा। यहां सर्जरी विभाग से संबंधित ऑपरेशन भी होंगे। प्रसव भी कराए जाएंगे। यहां भर्ती होने वाले रोगी को दूसरे विभाग भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत सीसीबी को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था भी घोषित कर दी गई। ब्लॉक का निर्माण यूपी राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) करेगा। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में यूपीआरएनएन को पत्र भेज दिया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत प्रस्ताव मांगा गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: हैलट में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, निर्माण एजेंसी भी तय, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भेजा पत्र #CityStates #Kanpur #HalletHospitalKanpur #NewCriticalCareBlock #PneumoniaTreatment #KidneyTreatment #GoodNews #SubahSamachar