Noida News: राज्य विद्यालयीय प्रतियोगिता में दम भरेंगे जिले के 12 एथलीट
30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर स्थित तीन सरकारी स्कूलों के पांच एथलीट, राज्य माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ लगाते हुए नजर आएंगे। एथलीटों का चयन मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ है। मंडल स्तर पर बालक व बालिका वर्ग में 12 एथलीटों ने पांच स्वर्ण समेत 12 पदक हासिल किए। मंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रोशन करने वाले एथलीटों को मंगलवार को अकादमी पहुंचने पर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होगी।माध्यमिक विद्यालय की ओर से 16 से 18 अक्तूबर तक बुलंदशहर स्थित मुस्लिम इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक व बालिका वर्ग में दादरी के तिलपता स्थित आदर्श भारतीय बालक-बालिका इंटर कॉलेज, लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल व एसआर पब्लिक स्कूल के 12 एथलीटों ने पांच स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-14 में बालक वर्ग में लक्की ने डिस्कस थ्रो, पुनीत ने शॉर्ट पुट में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रिंस ने शॉर्ट पुट में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग में अंकुश ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शॉनी ने स्वर्ण, 200 मीटर दौड़ में राधिका ने रजत व खुशबू ने कांस्य पदक हासिल किया। खुशबू ने लंबी कूद में भी कांस्य पदक प्राप्त किया। शॉनी ने 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में रजत पदक पर कब्जा किया। अंडर-19 वर्ग में निशी न ऊंची कूद में स्वर्ण व खुशी ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। सभी विजेता एथलीट ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित तिलपता गांव में संचालित वैष्णव फिजिकल अकादमी में कोच कुलदीप भाटी की देखरेख में गुर सीखते हैं। खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीदकोच ने खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद है। कोच ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक प्रयागराज में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एथलीटों का चयन 13 से 14 अक्तूबर तक ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित जनता इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालय की ओर से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के आधार पर हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:47 IST
Noida News: राज्य विद्यालयीय प्रतियोगिता में दम भरेंगे जिले के 12 एथलीट #12AthletesFromTheDistrictWillCompeteInTheStateSchoolCompetition. #SubahSamachar