चांदपुर:: चांदपुर के लिए यादगार बना चरण सिंह चौक पर स्थापित 122 फीट ऊंचा तिरंगा
संवाद न्यूज एजेंसी चांदपुर। चांदपुर में गणतंत्र दिवस पर चौधरी चरण सिंह चौक स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में स्थापित 30 फीट चौड़ा व 20 फीट लंबा करीब 122 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। जो क्षेत्र के लिए यादगार बन गया है। झंडा फहराने में बड़ी संख्या में क्षेत्र व अनेक स्थानों से आए गणमान्य लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ तान्य बंसल, खुशी बंसल, पंखुरी गुप्ता ने फीता काटकर किया। चांदपुर-नूरपुर तिराहे पर चौधरी चरण सिंह चौक का सुंदरीकरण कराने में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद के पुत्र राकेश बंसल परिवार ने अपनी अहम भूमिका निभाकर चौक को यादगार बना दिया है।चांदपुर के मोहल्ला कटारमल निवासी रामेश्वर प्रसाद बंसल ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वर्ष 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पिता की याद में उनके पुत्र राकेश बंसल ने चौधरी चरण सिंह चौक को ऐतिहासिक बनाने के लिए स्मारक स्थल का सुंदरीकरण कराते हुए करीब 122 फीट ऊंचा झंडा स्थापित कराया है। गणतंत्र दिवस पर एसडीएम रितु रानी व बंसल परिवार ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों की सहभागिता के साथ करीब 122 फीट ऊंचा झंडा फहराया गया। इस मौके पर कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनेश त्यागी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. करावी सिंह, इरफान मिर्जा, राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, एसके दीक्षित, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अरविंद्र भारद्वाज, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:43 IST
चांदपुर:: चांदपुर के लिए यादगार बना चरण सिंह चौक पर स्थापित 122 फीट ऊंचा तिरंगा #122FeetHighTricolorInstalledAtCharanSinghChowkBecomesMemorableForChandpur #SubahSamachar