Noida News: परीक्षा बैठक से गैरहाजिर 13 मजिस्ट्रेट पर गिरी गाज
फोटो मांगा स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी एफआईआरमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट)-2025 को लेकर डीएम मेधा रूपम की बैठक से नदारद रहे 13 मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एफआईआर तक दर्ज हो सकती है। दरअसल, दो सितंबर को डीएम ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक बुलाई थी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को संज्ञान में लेते नोटिस जारी कर दिया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही व एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई भी संभव है। यह परीक्षा 6 व 7 सितंबर को जनपद में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:59 IST
Noida News: परीक्षा बैठक से गैरहाजिर 13 मजिस्ट्रेट पर गिरी गाज #13MagistratesWhoWereAbsentFromTheExaminationMeetingWerePunished #SubahSamachar