Gurugram News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1300 पौधे लगाए
गुरुग्राम। श्रीकृष्णा पार्क, सेक्टर-10ए में एएसआर फाउंडेशन और मेरा युवा भारत, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1300 पौधे लगाए गए। इस मौके पर समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी माताओं की स्मृति व सम्मान में 1300 से अधिक फूलदार पौधे रोपे। अतिथियों ने इसे मातृत्व को समर्पित अनूठा प्रयास बताते हुए पौधों को परिवार का सदस्य मानकर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। आयोजन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायी कदम बताया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:50 IST
Gurugram News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1300 पौधे लगाए #1300TreesWerePlantedUnderTheOneTreeForMotherCampaign #SubahSamachar