Charkhi Dadri News: 24.96 करोड़ से बनेंगी 35 किलोमीटर लंबी 14 सड़कें, चार दिन में लगेंगे टेंडर

चरखी दादरी। बाढड़ा क्षेत्र की 14 सड़कों की जल्दी ही दशा सुधरेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने योजना तैयार कर ली है। विभाग की योजना अनुसार करीब 35 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए 12, 13 और 15 जनवरी को टेंडर आमंत्रित किया जाएगा जबकि अलॉटमेंट प्रक्रिया फरवरी में पूरी होगी। सड़कों का निर्माण कार्य जुलाई, सितंबर और दिसंबर में पूरा होगा और इसके बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी।दरअसल, दादरी समेत बाढड़ा क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं। इसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालक परेशानी झेलने को विवश हैं। दोनों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के पास इस संबंध में लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। इन पर संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने 14 सड़कों के पुनर्निर्माण और चौड़ाई बढ़ाने की योजना तैयार कर मुख्यालय भेजी थी। हाल ही में इस योजना को स्वीकृति मिल गई है और अब अधिकारी टेंडर आमंत्रित करने की तैयारी में है।बाढड़ा क्षेत्र की पांच सड़कों के निर्माण के लिए 12 जनवरी को टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। करीब आठ किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर करीब ढाई करोड़ रुपये लागत आएगी। इसी प्रकार पांच और सड़कों के निर्माण के लिए 13 जनवरी को और 4 सड़कों के निर्माण के लिए 15 जनवरी को टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया सिरे चढ़ने के बाद फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह में वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद 15 से 30 मार्च के बीच इन सड़कों का निर्माण कार्य धरातल पर शुरू कराने की योजना है।- इन सड़कों के निर्माण पर आएगी एक करोड़ से कम लागत- कारी तोखा अप्रोच रोड के निर्माण पर 16.72 लाख रुपये लागत आएगी।- कारी मोद अप्रोच रोड के निर्माण पर 28.87 लाख रुपये खर्च होंगे।- पालड़ी अप्रोच रोड के निर्माण कार्य पर विभाग 49.25 लाख रुपये खर्च करेगा।- कपूरी अप्रोच रोड के निर्माण कार्य पर 55.48 लाख रुपये की लागत आएगी।- जीतपुरा से भारीवास रोड के निर्माण कार्य पर 64.18 लाख रुपये खर्च होंगे।- किशनपुरा मिडिल स्कूल रोड का भी 79.53 लाख रुपये से निर्माण कार्य कराया जाएगा।- इन सड़कों के निर्माण पर खर्च होगी एक करोड़ से अधिक और ढाई करोड़ से कम की राशि- 3.65 किलोमीटर लंबे चंदेनी-रामलवास रोड के निर्माण कार्य पर 125.28 लाख रुपये की लागत आएगी।- 3.90 किलोमीटर लंबे नावा-बड़राई रोड के निर्माण कार्य पर 239.22 लाख रुपये विभाग खर्च करेगा।- 2.40 किलोमीटर लंबे बीजणा-चंदेनी रोड के निर्माण कार्य पर 163.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।- 3.50 किलोमीटर लंबे कादमा-बड़राई रोड के निर्माण कार्य पर 245.36 लाख रुपये की लागत आएगी।- कादमा-कान्हड़ा रोड के निर्माण कार्य पर 108.48 लाख की लागत आने की संभावना है।- पांच करोड़ की अधिक की लागत से बनेगी ये सड़केंपीडब्ल्यूडी बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण कार्य पर 5 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करेगा। इनमें चांगरोड-छिल्लर और झोझूकलां-बधवाना रोड शामिल हैं। चांगरोड-छिल्लर रोड के निर्माण कार्य पर 520.92 लाख रुपये लागत आएगी जबकि झोझूकलां-बधवाना रोड का 558.71 लाख रुपये से निर्माण करवाया जाएगा।जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। योजना है कि फरवरी के अंत और के पहले सप्ताह में वर्क ऑर्डर अलॉट कर काम शुरू करवा दिया जाए। इन 14 सड़कों के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये लागत आएगी।-कृष्ण कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: 24.96 करोड़ से बनेंगी 35 किलोमीटर लंबी 14 सड़कें, चार दिन में लगेंगे टेंडर #RoadConstrucation #RoadTender #SubahSamachar