Palwal News: इंतजार खत्म, नूंह को मिलेगी फोरलेन की सौगात
राजमार्ग 248-ए होगा फोरलेन, गुरुग्राम–अलवर सफर होगा आसान180 करोड़ की लागत से नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक बदलेगी सड़क की तस्वीर शेरसिंह डागरनूंह। वर्षों से बदहाली झेल रहे गुरुग्राम–अलवर राजमार्ग (एनएच-248ए) को लेकर मेवात के लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इस राजमार्ग को फोरलेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अब टेंडर छोड़ने से जल्द बनने की आस जगी है। करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क नूंह से हरियाणा–राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन में तब्दील की जाएगी, जिससे क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी। इससे आवागमनि आसान होने के साथ-साथ उद्योग व इलाके का विकास भी सुनिश्चित होगा।गुरुग्राम–अलवर राजमार्ग 248-ए लंबे समय से जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे, संकरी सड़क और भारी ट्रैफिक के चलते यह मार्ग आए दिन हादसों का कारण बनता रहा है। नूंह जिला मुख्यालय से राजस्थान सीमा तक यह सड़क अब तक फोरलेन नहीं बन पाई थी, जबकि गुरुग्राम से नूंह तक का हिस्सा पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिए।फोरलेन से बढ़ेगी सुरक्षा और रफ्तार- यात्रा न केवल तेज बल्कि सुरक्षित भी होगी।- सड़क चौड़ी होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।- जाम से राहत मिलेगी-गुरुग्राम, नूंह, फिरोजपुर झिरका और अलवर के बीच आवागमन होगा सुगम।ओवरब्रिज और आधुनिक सुविधाएंपरियोजना के तहत राजमार्ग पर चार फ्लाईओवर व ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से नूंह शहर के रिंग रोड, बड़कली चौक और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ ही डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, सड़क संकेतक और सुरक्षा मानकों के अनुसार आधुनिक व्यवस्थाएं की जाएंगी।व्यापार, रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावाफोरलेन बनने से मेवात क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाना आसान होगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। गुरुग्राम और राजस्थान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।सरकार के फैसले का किया स्वागतक्षेत्र के सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह परियोजना मेवात के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और लंबे समय से उपेक्षित इलाके को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी। एनएच-248ए का फोरलेन बनना सिर्फ सड़क निर्माण नहीं, बल्कि मेवात के सुरक्षित, तेज और समृद्ध भविष्य की नींव है। वहीं, विधायक आफताब अहमद ने खुशी जताते हुए कहा कि करीब डेढ़ दशक पहले कांग्रेस ने इसे नेशलन हाइवे-248 ए घोषित किया था। लेकिन उसके बाद वर्तमान सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हमने लगातार इसके लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया है जब ये कामयाबी मिली है। टेंडर छोड़ दिया है। इससे बड़ी राहत मिलेगी।------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:14 IST
Palwal News: इंतजार खत्म, नूंह को मिलेगी फोरलेन की सौगात #TheWaitIsOver #NuhWillGetTheGiftOfFourLane #SubahSamachar
