Roorkee News: दो पक्षों में चले धारदार हथियार और लाठी-डंडे, चार घायल
नगर के लक्सर पूर्वी वार्ड में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों ओर से धारदार हथियार और लोहे के रॉड, लाठी-डंडे चले। इसमें पूर्व सभासद के भतीजे सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सभासद सहित दोनों ओर के 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।लक्सर पूर्वी वार्ड के सलेमपुर बक्काल निवासी पूर्व सभासद मंगता हसन ने तहरीर में बताया कि 17 जनवरी को उसके भतीजे नौशाद और अकरम सुबह के समय ट्रैक्टर लेकर खेत में गन्ना भरने के लिए जा रहे थे। जब वह काली मंदिर के पास पहुंचे तभी यहां पहले से घात लगाकर मौजूद आरोपी जुल्फिकार उर्फ काला, शहजान, इस्लाम, अहसान, असलम, शाहिद उर्फ बिलाल, सारिक उर्फ कालू, आरिस, सलमान, सियान निवासी सलेमपुर बक्काल ने गंडासा, तबल, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया।आरोपियों ने ट्रैक्टर से नीचे खींचकर अकरम और नौशाद को पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने नौशाद को धारदार हथियार और लोहे की रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहां से बचकर निकले अकरम की जानकारी पर वह मौके पर पहुंचे। नौशाद को स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से शहजान ने तहरीर में बताया कि 17 जनवरी को सुबह के समय उनका भतीजा सलमान अपने ताऊ जुल्फिकार उर्फ काला के घर पर खड़ा था। तभी आरोपी नौशाद व शहजाद हाथ में तबल व लाठी लेकर आए और सलमान पर हमला कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। यहां मौजूद सलमान के चाचा इस्लाम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसपर शहजाद ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया।इसके बाद शौकत, इरशाद, युसुफ, अकरम, वाजिद, साजिद, प्रवेज, मंगता हसन निवासीगण सलेमपुर बक्काल धारदार हथियार और लोहे की रॉड व लाठी लेकर मौके पर आ गए। इस्लाम, अहसान, आरिश को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:14 IST
Roorkee News: दो पक्षों में चले धारदार हथियार और लाठी-डंडे, चार घायल #SharpWeaponsAndSticksWereUsedByTwoSides #FourInjured #SubahSamachar
