Moradabad News: पीईटी अभ्यर्थियों के लिए लगाई गईं 146 अतिरिक्त बसें

मुरादाबाद। पीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद से अन्य जिलों के लिए 146 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। सफर में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद में छह और सात सितंबर को 95156 अभ्यर्थी पीईटी देंगे। यह दो पालियों में होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुरादाबाद से अन्य जिलों के लिए 146 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसमें अमेठी के लिए तीन, अमरोहा के लिए 14, अयोध्या के लिए दो, बिजनौर के लिए 11, लखीमपुर खीरी के लिए 48, रामपुर के लिए 12, सीतापुर के लिए 43 बसें चलेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए बस अड्डे पर पूछताछ कक्ष, वाटर कूलर एवं खानपान की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान चालकों, परिचालकों समेत अन्य कर्मियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हुई तो बसों के फेरे भी बढ़ाएं जाएंगे। 00हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए मुरादाबाद डिपो की बस नहीं -हरियाणा से मुरादाबाद 4636 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। परिवहन निगम ने हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए बस की व्यवस्था नहीं की है। हरियाणा के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों व अन्य जिलों की की बसों पर निर्भर रहना पड़ेगा।00इन जिलों से आएंगे मुरादाबाद 95156 अभ्यर्थीजिला-अभ्यर्थियों की संख्याअमरोहा- 8921अमेठी- 1979अयोध्या- 1494बस्ती- 8000बिजनौर- 6604लखीमपुर- 29350रामपुर- 7483सीतापुर- 26689हरियाणा- 4636

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: पीईटी अभ्यर्थियों के लिए लगाई गईं 146 अतिरिक्त बसें #146AdditionalBusesDeployedForPETCandidates #SubahSamachar