Gurugram News: बादशाहपुर में रोजाना 150 वाहनों के हो रहे पंजीकरण

संवाद न्यूज एजेंसीबादशाहपुर। बादशाहपुर में रोजाना 150 से अधिक वाहनों का पंजीकरण हो रहा है। इसके चलते शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में तहसील में 1,56,607 वाहनों के पंजीकरण किए जा चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सफर करना रोजमर्रा की चुनौती बन चुका है। यातायात का यह दबाव केवल उन वाहनों का नहीं है जिनका बादशाहपुर में पंजीकरण हुआ हैं, बल्कि बाहरी वाहन भी इस भार को और बढ़ा रहे हैं। सुबह और शाम के व्यस्त घंटों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे जाम लगना आम बात हो गई है।एसडीएम बादशाहपुर संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार कर रहा है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।-----------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: बादशाहपुर में रोजाना 150 वाहनों के हो रहे पंजीकरण #150VehiclesAreBeingRegisteredDailyInBadshahpur. #SubahSamachar