Lalitpur News: साढ़े 15 हजार छूटे बच्च्चों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

ललितपुर। जिले में नियमित टीकाकरण से छूटे 15666 नवजात बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 158 टीमों का गठन किया गया है, जो तीन चरणों में टीकाकरण करेंगी। छूटे बच्चों को मार्च तक टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्रकार वार्ता में कही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। जिसमें लगभग पांच टीका लगाए जाते हैं। बीते माह से अब तक नियमिट टीकाकरण से 15,666 बच्चे छूट गए हैं। ऐसे में इन बच्चों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।सीएमओ डॉ. जेएस बक्शी ने बताया कि बच्चों को बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अधिक प्रभावी है। खसरा व रूबेला संचारी रोग है, जिसे एमआर वैक्सीन की दो खुराको से नियंत्रित किया जा सकता है। इसे 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने के लिए मिजिल्स, रूबेला उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जो तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण नौ से 20 जनवरी व दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी व तृतीय चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ सक्सेना ने बताया कि नियमित टीकाकरण मिजिल्स, रूबेला टीकाकरण से छूटे बच्चों का सर्वे करवाया गया है, इन सभी बच्चों के डेटा की इंट्री ई-कवच पोर्टल पर ऑनलाइन की जा रही है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित तिवारी, डॉ. आरएन सोनी, यूनिसेफ अर्पिता गुप्ता आदि मौजूद रहीं। ----यह कर्मी कराएंगे विशेष टीकाकरण विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में 158 टीमों का गठन किया गया है, जो सत्रों पर पहुंच कर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करेंगी। टीम में 158 एएनएम, 467 आंगनवाड़ी, 404 आशाओं को लगाया गया है। इसकी निगरानी के लिए 58 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। हालांकि बुधवार व शनिवार और रविवार को विशेष टीकाकरण नहीं किया जाएगा। सुदूर क्षेत्र में टीम भेजकर होगा टीकाकरणजनपद से दूर क्षेत्र व अधिक छूटे बच्चों के क्षेत्र में टीमों को भेजकर अलग से टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही अधिक टीकाकरण के लिए समाज के प्रभावशाली व धर्मगुरुओं का सहारा लेकर किया जाएगा। इसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। यूनिसेफ की टीम भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर जागरूक करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Teekakaran abhiyan



Lalitpur News: साढ़े 15 हजार छूटे बच्च्चों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान #TeekakaranAbhiyan #SubahSamachar