Dehradun News: हरिद्वार में 20 लाख की डकैती

सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी में हथियारबंद करीब 14 बदमाशों ने चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर करीब 20 लाख की डकैती डाली। देर से सूचना देने और डकैती को चोरी बताने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी और रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दबिश दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और जिस कबाड़ी के यहां सामान बेचा गया उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हैं। सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।सलेमपुर महदूद में लोलेड नाम से एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी है। बीते वर्ष मई महीने में इस फैक्टरी को फाइन ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर्स कंपनी ने खरीदा था। अभी फैक्टरी चालू नहीं हो पाई है लेकिन लाखों रुपये का सामान अंदर रखा हुआ है। शनिवार की रात चार सुरक्षाकर्मी अमित, मनीष, पदम, सुरेंद्र कंपनी में तैनात थे। दो मुख्यद्वार और दो पीछे वाले गेट पर चौकीदारी कर रहे थे। रात में करीब एक बजे करीब 14 नकाबपोश बदमाश हथियार और लोहे की रॉड लेकर घुसे। सुरक्षाकर्मियों को पीटकर उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधे और गार्ड रूम में बंद कर दिया। इसके बाद जुगाड़ वाहन में फैक्टरी में रखा एल्युमीनियम लाद ले गए। सामान ले जाने में उन्होंने चार-पांच फेरे लगाए। सुबह पांच बजे बदमाशों के जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह रस्सी खोली और फील्ड ऑफिसर अनुराग को सूचना दी। सुबह करीब 7:30 बजे डकैती की सूचना पुलिस को मिली। 11:30 बजे एसपी क्राइम रेखा यादव और सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने फैक्टरी का मौका मुआयना किया।थाना प्रभारी ने अधिकारियों को देर से दी सूचनासिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने फैक्टरी में डकैती की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को नहीं दी। उन्होंने डकैती को चोरी बताते हुए देर से अफसरो को जानकारी दी। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने एसओ प्रमोद उनियाल और रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान को घटना छुपाने और अपराध को कम करके बताने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल को घटना का खुलासा होने तक पुलिस लाइन से दबिश देने वाली टीम में रखा है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार को सिडकुल थानाध्यक्ष और सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट को रानीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया है।फैक्टरी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। उत्तर प्रदेेश के अलग-अलग जनपदों में भी टीमों को भेजा गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
20 lakh robb



Dehradun News: हरिद्वार में 20 लाख की डकैती # #20LakhRobb #SubahSamachar