Noida News: फैक्टरी की जगह शॉप एक्ट में पंजीकरण से चल रहीं 200 औद्योगिक इकाइयां

-नोएडा प्राधिकरण के सर्वे में सामने आई हकीकत, श्रम विभाग को भेजी सूची -20 से कम कर्मचारी पर शॉप एक्ट तो इससे ज्यादा पर फैक्टरी एक्ट में होता है रजिस्ट्रेशन माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा। शहर में चल रही औद्योगिक इकाइयों में बड़ी संख्या में पंजीकरण का हेरफेर सामने आया है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से करवाए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि 200 औद्योगिक इकाईयां जिनका पंजीकरण फैक्टरी एक्ट में होना चाहिए, लेकिन शॉप एक्ट में पंजीकरण कर चलाई जा रही हैं। प्राधिकरण की तरफ से यह सर्वे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन पहुंचाने के लिए करवाया गया था। फैक्ट्री एक्ट में पंजीकरण के बाद औद्योगिक इकाई के कारोबार की गणना जीडीपी में होने लगती है। इन औद्योगिक इकाईयों की सूची प्राधिकरण की तरफ से श्रम विभाग को भेज दी गई है। सर्वे अभी जारी है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, नियम यह है कि किसी औद्योगिक इकाई में 20 से कम कर्मचारी हैं तो उसका पंजीकरण शॉप एक्ट के तहत करवाना होता है। 20 से ज्यादा कर्मचारी वाली इकाई का पंजीकरण फैक्ट्री एक्ट में होता है। शॉप एक्ट के तहत पंजीकृत इकाइयों का कारोबार जीडीपी में शामिल नहीं होता है। शासन में भी यह शिकायतें हुई थीं कि कर्मचारियों को उचित वेतन, अन्य सुविधाएं देने व कुछ तरह के टैक्स से बचने के लिए काफी आवंटियों ने फैक्टरी चलाने के बावजूद उसका पंजीकरण शॉप एक्ट में करवाया हुआ है। इसलिए प्राधिकरण की तरफ से यह सर्वे करवाया गया। इसके साथ ही पूर्व में डीडी कारखाना के साथ सामंजस्य बनाकर कैंप भी लगवाया गया था। सर्वे करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। प्राधिकरण ने अपने आवंटियों को नियम के मुताबिक ही औद्योगिक इकाई का पंजीकरण कराने के लिए कहा है। --------------बढ़ती हैं कर्मचारियों की सुविधाएं शॉप और फैक्ट्री एक्ट में पंजीकरण कराने के अंतर से पड़ने वाला प्रभाव सीधे तौर पर कर्मचारियों पर पड़ता है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री एक्ट में रजिस्ट्रेशन के बाद कर्मचारी को ईएसआई और पीएफ देना होता है। वहीं शॉप एक्ट में ईएसआई और पीएफ की बाध्यता नहीं रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: फैक्टरी की जगह शॉप एक्ट में पंजीकरण से चल रहीं 200 औद्योगिक इकाइयां #200IndustrialUnitsAreOperatingUnderTheShopAct #SubahSamachar