ठंड का कहर: कानपुर में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 21 व ब्रेन अटैक से पांच की मौत, ऐसे करें बचाव

कानपुर में पांच दिन से पड़ रही भीषण ठंड जानलेवा हो गई है। मंगलवार को हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से तीन की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे में हार्ट अटैक से 21 व ब्रेन अटैक से पांच की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट और हैलट इमरजेंसी में आए रोगियों का है। ये मौतें सोमवार से लेकर मंगलवार शाम चार बजे के बीच की हैं। वैसे तो ठंड और प्रदूषण के कारण और भी मौतें हुई हैं। कुछ लोगों की मौत निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई तो कुछ की घर में। ज्यादातर रोगियों की मौत ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण हुई। इसके अलावा कार्डियोलॉजी और हैलट इमरजेंसी में गंभीर रोगियों को भर्ती किया गया। बहुत से रोगियों को अचानक बेहोशी आ गई और गिर गए। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम की सूचना के मुताबिक मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी में पांच हृदय रोगी मृत हालत में आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ठंड का कहर: कानपुर में 24 घंटे में हार्ट अटैक से 21 व ब्रेन अटैक से पांच की मौत, ऐसे करें बचाव #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #UpNews #BrainAttack #HeartAttack #PatientsDied #SubahSamachar