Moradabad News: रायफल शूटिंग में 23वीं वाहिनी पीएसी बनी विजेता

कांठ (मुरादाबाद) कांठ तहसील क्षेत्र के मतलबपुर फायरिंग रेंज पर 23वीं वाहिनी पीएसी की मेजबानी में 28वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज हो गया। पहले ही दिन 23वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी छा गए। रायफल शूटिंग में 100 गज और 200 गज में 23वीं वाहिनी पीएसी की टीम विजयी रही। एलार्म एफीसियेन्सी रेस, रायफल, कारबाईन, एमपी.-5, एयर रायफल, एयर पिस्टल, बिग बोर प्रौन, रिवाल्वर व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पीटीसी प्रताप गोपेंद्र यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पीएसी जवानों से परिचय करते हुए फीता काटकर शुरूआत कराई। इस दौरान जवानों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। मेजबान टीम के कप्तान द्वारा सभी टीमों के खिलाडियों को प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना व प्रतियोगिता के नियमों के पालन की शपथ दिलाई। पहले दिन रायफल शूटिंग स्पर्धा 100 गज (स्टैडिंग) एवं रायफल शूटिंग स्पर्धा 200 गज (निलिंग) समापन कराई गई। रायफल शूटिंग 100 गज में 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की टीम ने सर्वाधिक 119 अंक अर्जित कर विजेता रही। 23वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी चित्रांश गंधर्व ने 64 अंकों से सर्वोच्च लक्ष्य भेदक का गौरव प्राप्त किया। वहीं रायफल शूटिंग 200 गज में 23वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने सर्वाधिक 179 अंक अर्जित कर विजेता व 24वीं वाहिनी पीएसी टीम 149 अंक प्राप्त कर उप-विजेता रही। इसमें 23वीं वाहिनी पीएसी के मुख्य आरक्षी राजकुमार मौर्य ने 93 अंक लेकर सर्वोच्च लक्ष्य भेदक का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव 23वीं वाहिनी सेनानायक आईपीएस अमित कुमार, सेनानायक नौवीं वाहिनी ख्याति गर्ग, 24वी वाहिनी सेनानायक रमेश प्रसाद गुप्ता, 23वीं वाहिनी उप सेनानायक धर्म सिह मार्छाल, नौवीं वाहिनी उप सेनानायक बंशराज यादव, सहायक सेनानायक नौंवी वाहिनी सीमा यादव, 24वी वाहिनी सहायक सेनानायक विकंत द्विवेदी, शिविरपाल मनोज कुमार, राजदीप राना, सूबेदार मेजर थैतम पंवार, मीडिया सेल प्रभारी रोबिन सिंह, अर्जुन कुमार तोमर, डॉ. यासिर अराफात, मुख्य निर्णायक जयचंद्र शर्मा, पीसी सुभाषचंद्र, प्रेमपाल सिंह, भगवान सिंह पटवाल, मनोज कुमार तिवारी आदि रहे।-- 26 सितंबर को होगा प्रतियोगिता का समापनकांठ। तहसील क्षेत्र के मतलबपुर फायरिंग रेंज पर 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की मेजबानी में 28वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन एलार्म एफीसियेन्सी रेस, रायफल, कारबाईन, एम.पी.-5, एयर रायफल, एयर पिस्टल, बिग बोर प्रौन, रिवाल्वर व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 26 सितंबर तक निरंतर चलेगी। इस प्रतियोगिता में इसमें मुरादाबद, बरेली, मेरठ, आगरा की 14 पीएसी वाहिनियों के 300 प्रतिभागियों द्वारा भाग किया जा रहा है। संवाद--------------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: रायफल शूटिंग में 23वीं वाहिनी पीएसी बनी विजेता #23rdBattalionPACEmergedVictoriousInRifleShooting. #SubahSamachar