बीजापुर: 81 लाख के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर छोड़ा नक्सलवाद

बीजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थानों में सक्रिय कुल 30 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 20 नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। समर्पण करने वालो में डीवीसीएम, एसीएम, पीएलजीए, डीएकेएमएस सदस्य आदि शामिल हैं। यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ बीएस नेगी व पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर किया। बताया गया है कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं, जैसे सुरक्षा बलों की सक्रियता और नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, सड़कों का विस्तार, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच, शासन की नियत नेल्लानार योजना के तहत रोजगार, शिक्षा और मुलभुतसुविधाओ का विस्तार तथा संगठन में आंतरिक कलह, विचारधारा से मोहभंग और शोषण शामिल है। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000 -50,000 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया है। 2025 में अब तक के आंकड़े 307 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर किया हैं। 331 नक्सली गिरफ्तार हुए 132 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की कि वे शांति और विकास की राह चुनें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर सम्मानजनक जीवन जिएं। उन्होंने कहा समाज और परिवार उन्हें वापस चाहता है। सरकार की योजनाएं अब नक्सलियों को आकर्षित कर रही हैं। यह सही समय है लौट आने का।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीजापुर: 81 लाख के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर छोड़ा नक्सलवाद #CityStates #Bijapur #BijapurNews #BijapurTodayNews #BijapurNewsToday #SubahSamachar