Siddharthnagar News: राशन की कालाबाजारी पकड़ी 314 क्विंटल खाद्यसन्न बरामद

संवाद न्यूज एजेंसीमिश्रौलिया। इटवा तहसील के ग्राम कनकटी में कोटेदार द्वारा सरकारी गल्ला बेचते हुए तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने मौके पर पकड़ लिया है। मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सरकारी खाद्यान्न दो सौ क्विंटल गेहूं और 114 क्विंटल चावल बरामद किया। उन्होंने चार लोगों को पकड़ कर जिला पूर्ति अधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मच गया है। तहसील इटवा के कनकटी गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान झुलन निषाद के नाम है। इसका संचालन गांव के ही दो व्यक्ति करते हैं। राशन की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इटवा तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने छापा मारा और चावल और गेहूं मिलाकर 314 क्विंटल खाद्यान्न बरामद किया। साथ ही दो तौल मशीन भी बरामद की, जिसमें एक सरकारी मशीन और दूसरी प्राइवेट थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: राशन की कालाबाजारी पकड़ी 314 क्विंटल खाद्यसन्न बरामद #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar