Faridabad News: अंडर-14 टेनिस में 4 बालिकाओं ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
- चैंपियनशिप सीरीज जीतने की ओर बढ़ाए कदमसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में खेली जा रही टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में बृहस्पतिवार को 4 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 16 बालिकाओं की इस प्रतियोगिता में सबसे पहले पहले नायशा तनेजा ने अंतिम 4 में अपनी जगह बनाई। इसके बाद किमाया शर्मा, अविशी यादव और वाणी कादियान सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहीं। नायशा ने आसानी से 7-2, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। कियामा शर्मा ने 7-3, 7-3 से मुकाबला अपने नाम किया। अविशी ने 7-3, 7-2 से जीत दर्ज की। वहीं वाणी कादियान ने 6-1, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता आयोजक नाजिश ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के चलते ज्यादा से ज्यादा मुकाबले हमने आज कराने के प्रयास किये। इसी का नतीजा है कि हमें आज ही टूर्नामेंट के अंतिम 4 खिलाड़ी मिल गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत शुक्रवार सुबह 9 बजे से होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:44 IST
Faridabad News: अंडर-14 टेनिस में 4 बालिकाओं ने बनाई सेमीफाइनल में जगह #4GirlsMadeItToTheSemi-finalsInUnder-14Tennis #SubahSamachar