Mahakumbh : संगम क्षेत्र से रोज निकल रहा 400 टन कचरा, 30 दिन में 11000 टन का हुआ निस्तारण

माघी पूर्णिमा के अवसर पर नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झा ने संगम नोज, किला घाट, वीआईपी घाट, सेक्टर 3 और सेक्टर 4 का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि हर दिन संगम क्षेत्र से 400 टन कचरा निकल रहा है। इसको हटाने के लिए 1000 गाड़ियां लगाई गई हैं। पिछले 30 दिनों में नगर विकास विभाग 11 हजार टन कचरे का निस्तारण कर चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता का स्तर उच्चतम बने और श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान में कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा है कि मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख शौचालयों की सफाई, नदी के तटों पर पूजन सामग्री का श्रद्धा पूर्वक सफाई एवं ट्रैश स्कीमर द्वारा नदी में डाले गए फूल-माला और अन्य पूजन सामग्रियों का निस्तारण निरंतर किया जा रहा है। सचिव नेकर्मचारियों से मुलाकात की और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में स्थापित शौचालयों का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था उच्च स्तरीय बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने मेला क्षेत्र में स्थित संगम नोज और अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया। झा ने मेला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे संगम नोज, किला घाट, वीआईपी घाट, सेक्टर 3 और सेक्टर 4 का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता का स्तर उच्चतम बने और श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान में कोई भी असुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh : संगम क्षेत्र से रोज निकल रहा 400 टन कचरा, 30 दिन में 11000 टन का हुआ निस्तारण #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #SangamPrayagraj #400TonnesOfGarbage #SubahSamachar