Haridwar News: 50 पर्यावरण मित्रों ने मिलकर की सफाई

सिडकुल। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की ओर से क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान वार्ड नंबर 13, नवोदय नगर के मुख्य मार्गों और एचआरडीए ग्राउंड में केंद्रित रहा। पालिका की ओर से आयोजित इस सफाई अभियान में कुल 50 पर्यावरण मित्रों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इन सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर नवोदय नगर के प्रमुख मार्गों से लेकर एचआरडीए ग्राउंड तक सघन सफाई का कार्य किया, जिससे इन क्षेत्रों की सुंदरता और स्वच्छता सुनिश्चित हो सकी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी तारिक खान ने बताया कि परिषद का उद्देश्य इस तरह के अभियानों के माध्यम से न केवल सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना है। बल्कि नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस पहल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: 50 पर्यावरण मित्रों ने मिलकर की सफाई #50EnvironmentalFriendsTogetherCleanedTheArea #SubahSamachar