Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बनीं बीपी और अल्सर समेत 50 दवाओं के सैंपल फेल, दिसंबर में लिए गए थे सैंपल

हिमाचल प्रदेश में बनीं 50 दवाओं समेत देशभर कुल 167 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गई हैं। सोलन जिले में 37, सिरमौर में 11 और ऊना व कांगड़ा जिले में दवा कंपनियों के एक-एक सैंपल फेल हुए हैं। इनमें बैक्टीरियल संक्रमण, उच्च रक्तचाप, अल्सर, चोट के दौरान खून को जमने से रोकने, खून को पतला करने, पेट में एसिड कम करने के कैप्सूल समेत कई दवाएं हैं। राज्य प्रयोगशाला के देश भर में 93 सैंपल फेल हुए हैं जिसमें हिमाचल के 31 सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए। वहीं, केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) के पास देशभर में बनी 74 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें हिमाचल के 19 सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बनीं बीपी और अल्सर समेत 50 दवाओं के सैंपल फेल, दिसंबर में लिए गए थे सैंपल #CityStates #Solan #Shimla #HimachalPradesh #HimachalDrugsFailed #Himachal50SubstandardDrugs #CdscoAlertHimachalDecember2025 #HimachalMedicinesRecallCdsco #Cdsco167DrugsFailedHimachal #HimachalDrugQualityFail #SubahSamachar